भभुआ (कार्यालय): गत 12 मार्च को शहर के वार्ड नंबर 14 स्थित आंबेडकर नगर में छज्जा गिरने से घायल 32 वर्षीय महिला आशा देवी की इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो थी.
उक्त घटना में अब तक मरने वालों की संख्या पांच हो गयी है. गौरतलब है कि गत 12 मार्च को शहर के आंबेडकर नगर शादी के पूर्व छेंका समारोह के दौरान छत का छज्जा गिरा था, जिसमें उसी दिन चार लोगों की मौत एवं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये थे. घायलों में 32 वर्षीय आशा देवी को इलाज के लिए बनारस में भरती कराया गया था.
पेट में गंभीर चोट आने के कारण गर्भवती आशा देवी का पेट में ही बच्च नष्ट हो गया था, जिसके बाद इलाज से आशा स्थिति सामान्य होने पर उसे भभुआ उसके घर लाया गया था. लेकिन,शुक्रवार की शाम उसकी स्थिति अचानक खराब होने पर एक बार फिर बनारस इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में उसकी रास्ते में मौत हो गयी. शव को भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.