मोहनिया (कैमूर) : प्रभात खबर में गुरुवार को ‘बाजार में फिर से शुरू हुआ अतिक्रमण’ शीर्षक से छपी खबर पर डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने चांदनी चौक स्टूवरगंज बाजार आदि जगहों से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पुलिस व प्रशासन द्वारा नगर के चांदनी चौक स्टूवरगंज बाजार, रामगढ़ रोड आदि जगहों से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था. लेकिन, लोगों ने फिर से दुकानें सजा दीं. अतिक्रमणकारियों द्वारा बाजार में एक बार फिर से कब्जा जमाये जाने की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया.
गुरुवार को डीएसपी ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ कर दो ठेलों को जब्त कर थाने भेज दिया. थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने बताया कि चांदनी चौक, स्टूवरगंज बाजार आदि जगहों पर अतिक्रमणकारियों को नहीं जमने दिया जायेगा. जब्त ठेला मालिकों से जुर्माना वसूल किया जायेगा.