14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल से नहीं हो रही पढ़ाई

अधौरा (कैमूर) : रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में कैमूर पहाड़ी पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोरहास विगत पांच सालों बंद है. यह विद्यालय सिर्फ कागज पर चलता है. प्रभात खबर संवाददाता जब उक्त गांव में पहुंचे, तो वहां के ग्रामीण से लेकर छात्र तक ने स्कूल का कड़वा सच बताया. शायद, इस सच से […]

अधौरा (कैमूर) : रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में कैमूर पहाड़ी पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोरहास विगत पांच सालों बंद है. यह विद्यालय सिर्फ कागज पर चलता है. प्रभात खबर संवाददाता जब उक्त गांव में पहुंचे, तो वहां के ग्रामीण से लेकर छात्र तक ने स्कूल का कड़वा सच बताया.

शायद, इस सच से शिक्षा विभाग के आलाधिकारी अवगत नहीं है. उक्त विद्यालय में 285 छात्रों का नामांकन है. यहां प्रधानाध्यापक समेत छह शिक्षक भी पदस्थापित हैं. लेकिन, इनमें से कोई भी स्कूल आने की जहमत नहीं उठाते. प्रधानाध्यापक रविशंकर राम का दर्शन ग्रामीणों को कभी-कभी हो जाता है. ग्रामीण बताते हैं कि सात लाख रुपये से स्कूल का निर्माण हो रहा है. इसे प्रधानाध्यापक बनवा रहे हैं, यह तीन सालों से अधूरा है. प्रधानाध्यापक कभी-कभी निर्माण को देखने आते हैं.

बाकी शिक्षकों को छात्र पहचानते तक नहीं. यह आसपास तीन गांवों के लिए एकमात्र विद्यालय है. यहां चुनहट्टा, हसड़ी व कोरहास के कुल 285 छात्र नामांकित हैं. नामांकन की कागजी कार्रवाई के बाद यहां के छात्रों ने कभी स्कूल में पढ़ाई नहीं की. आसपास के बच्चों का भविष्य पढ़ाई के अभाव में खराब हो रहा है.

यहां के बच्चे महुआ चुनने व पशु चराने का काम करते हैं. भले ही सरकार की तरफ से छात्रों के लिए मध्याह्न् भोजन व छात्रों का परिभ्रमण जैसी योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन जब यहां विद्यालय ही नहीं खुलता, तो इन योजनाओं की बात तो दूर की कौड़ी है.
– अमरनाथ सिंह –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें