Advertisement
दुर्गावती नहर पर बनी सड़क जजर्र, परेशानी
मोहनिया (कैमूर) : एनएच 30 से मोहनिया के पसपिपरा नहर से (सकरी कुदरा) जीटी रोड को जोड़ने वाली करीब 10 किलोमीटर की दुर्गावती मुख्य नहर पर बनी सड़क जजर्र है. यह सड़क करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. लेकिन, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का ध्यान नहीं होने के कारण सड़क की स्थिति खराब […]
मोहनिया (कैमूर) : एनएच 30 से मोहनिया के पसपिपरा नहर से (सकरी कुदरा) जीटी रोड को जोड़ने वाली करीब 10 किलोमीटर की दुर्गावती मुख्य नहर पर बनी सड़क जजर्र है. यह सड़क करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. लेकिन, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का ध्यान नहीं होने के कारण सड़क की स्थिति खराब हो चुकी है.
गौरतलब है कि 1978 में बिहार के तत्कालीन सिंचाई मंत्री सच्चिदानंद सिंह ने उक्त सड़क के निर्माण के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया था. लेकिन, उनके निधन के बाद काम अधर में ही रह गया. हालांकि रोड का जहां-तहां पक्कीकरण भी हुआ था. लेकिन,काफी घटिया स्तर के निर्माण के कारण जहां तहां बनी यह सड़क दो साल में ही उखड़ कर बिखर गयी.
आज इस सड़क पर पैदल चलते भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सड़क से जीतापुर, खरहना, होरीलपुर,पलेलवां, समहुता, अजगरा,सगरा,अतरवलिया,ककरही,झलखोरियां व नटेयां सहित दो दर्जन गांव जुड़े हैं. लेकिन, सड़क की दुर्दशा की वजह से लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ती है. इस रास्ते में गाड़ियां भी नाम मात्र की ही चलती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement