10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई से कूपन के जरिये अनाज : मंत्री

भभुआ(कार्यालय) : बिहार के लोगों को एक बार फिर जुलाई से जन वितरण प्रणाली दुकान से मिलनेवाला अनाज कूपन के जरिये मिलेगा. ये बातें खाद्य व उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने भभुआ नगरपालिका के मैदान में कैमूर जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के 16 वें सम्मेलन में कहीं. मंत्री ने बताया कि कूपन के माध्यम […]

भभुआ(कार्यालय) : बिहार के लोगों को एक बार फिर जुलाई से जन वितरण प्रणाली दुकान से मिलनेवाला अनाज कूपन के जरिये मिलेगा. ये बातें खाद्य व उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने भभुआ नगरपालिका के मैदान में कैमूर जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के 16 वें सम्मेलन में कहीं. मंत्री ने बताया कि कूपन के माध्यम से ही एक बार फिर से लोगों को अनाज दिया जायेगा.
राज्य सरकार ने समीक्षा के दौरान पाया है कि कूपन सिस्टम के जरिये शत प्रतिशत वाजिब परिवारों को अनाज मिलता था. इसलिए, एक बार फिर इसे शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कूपन सिस्टम के जरिये अनाज देने में गड़बड़ी करनेवाले डीलर व अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
केंद्र सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप : खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 74 प्रतिशत शहरी व 85 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अनाज देना है. 49 लाख लोगों को राशन कार्ड दिये जा चुके हैं. बाकी लोगों की सूची बना कर केंद्र सरकार को भेज दिया गया है, लेकिन केंद्र सरकार उनके लिए अनाज नहीं दे रही है. उन्होंने एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार का पीडीएस सिस्टम गुजरात और छत्तीसगढ़ से बेहतर है. उक्त संस्था के रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में सौ में 77 लोगों को व छत्तीसगढ़ में सौ में 56 लोगों को जन वितरण प्रणाली का लाभ नहीं मिलता है. बिहार में महज 18 से 20 प्रतिशत लिकेज पाया गया है. उन्होंने कहा कि डोर स्टेप डिलिवरी में जो खामियां हैं उसे जल्द ही दूर की जायेगी. डोर स्टेप डिलिवरी में लगे सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा. अभी 60 प्रतिशत वाहनों में हीं जीपीएस लगाया गया है.
बीजेपी है प्रोपगेंडा पार्टी : मंत्री ने कहा कि धान खरीदारी में गड़बड़ी का हवाला देकर बीजेपी झूठ का हंगामा कर रही है. देश में बिहार पहला राज्य है, जहां किसानों के खातों में सीधे आरटीजीएस व एनइएफटी के तहत पैसे भेजे गये हैं. साथ ही जिन किसानों से धान की खरीदारी गयी है उनकी सूची भी वेबसाइट पर डाल दी गयी है. ऐसे में बिचौलियों से धान खरीदे जाने की बात सरासर झूठ है. अगर, कोई बिचौलिया है तो वेबसाइट पर डाली गयी किसानों की सूची में बताये कि आखिर इनमें कौन बिचौलिया हैं. सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. लेकिन, बीजेपी बिचौलियों के नाम पर झूठ का प्रोपगेंडा फैला रही है. भूमि अधिग्रहण के मामले में बीजेपी फंस चुकी है.
ऐसे में जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरह का अफवाह फैला कर हंगामा कर रही है. कैमूर जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सम्मेलन में उन्होंने घोषणा कि अब डीलरों को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने पर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने डीलरों से सरकार का हाथ मजबूत करने का आग्रह किया. सम्मेलन की अध्यक्षता व संचालन रमजान अंसारी ने किया. कार्यक्रम में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर बसु सहित जिले के सभी प्रखंडों में डीलर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें