Advertisement
फुटबॉल टूर्नामेंट ने जीता खेलप्रेमियों का दिल
रामगढ़ : रामगढ़ के हाइस्कूल में हुए रामाशंकर सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया. फाइनल मैच में मेजबान रामगढ़ को नवादा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, पूरे टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली टीमों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन दर्शकों का दिल जीत लिया. दर्शकों ने इस टूर्नामेंट को काफी सराहा […]
रामगढ़ : रामगढ़ के हाइस्कूल में हुए रामाशंकर सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया. फाइनल मैच में मेजबान रामगढ़ को नवादा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, पूरे टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली टीमों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन दर्शकों का दिल जीत लिया.
दर्शकों ने इस टूर्नामेंट को काफी सराहा और ऐसे आयोजन हमेशा कराते रहने की अपील की. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी सुर सम्राट भरत शर्मा मौजूद थे. भोजपुरी गायक ने मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भाईचारे के साथ खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन की कामना की. उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया व उनका उत्साह बढ़ाया.
मैच की शुरुआत के बाद मध्यांतर से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. मध्यांतर तक स्कोर शून्य पर रहा. मध्यांतर के बाद मैच रोमांच के चरम पहुंचा जब नवादा की टीम के बटला ने आक्रामक रुख अपनाते हुए गोल दाग मैच में दबदबा कायम कर लिया. पहले गोल के कुछ ही क्षण बाद नवादा टीम के फटू ने दूसरा दाग मेजबान टीम को दबाव में ला दिया. नवादा की टीम ने अंत तक दबाव जारी रखा और अंत में 2-0 से जीत हासिल कर ली. मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार सद्दाम हुसैन को दिया गया. वहीं, मैन ऑफ द मैच नवादा के फट्ट कुमार को मिला.
इस दौरान भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा ने लोगों के आग्रह पर जीवंत खेल के प्रति शायरी कह लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं विजेता टीम को अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया. उप विजेता टीम को भरत शर्मा ने ट्रॉफी प्रदान किया. इस मौके पर आयोजनकर्ता संतोष सिंह राणा, क्लब मैनेजर अंतिम सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, रवि सिंह, उदय सिंह, पप्पू सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, अभय सिंह व थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement