Advertisement
सरोज यादव हत्याकांड के आरोपित का समर्पण
भभुआ : विगत 12 मार्च को शहर के वार्ड नंबर 25 में हुई सरोज यादव की हत्या के मामले में मुख्तार खां नामक एक आरोपित ने शुक्रवार को अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसी मामले में बाबू खां नामक एक अन्य आरोपित अब तक फरार चल रहा है. पुलिस उसे तलाश रही है. ज्ञात […]
भभुआ : विगत 12 मार्च को शहर के वार्ड नंबर 25 में हुई सरोज यादव की हत्या के मामले में मुख्तार खां नामक एक आरोपित ने शुक्रवार को अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसी मामले में बाबू खां नामक एक अन्य आरोपित अब तक फरार चल रहा है. पुलिस उसे तलाश रही है. ज्ञात हो कि बाबू खां ऊपरोक्त मामले में आत्मसमर्पण कर चुके आरोपित मुख्तार खां का बेटा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार खां और बाबू खां को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने काफी दबाव बना रखा था. पुलिस का दावा है कि उसके दबाव के चलते ही मुख्तार खां ने समर्पण किया है. उसे उम्मीद है कि पुलिस जिस तरह गिरफ्तारी को लेकर दबाव बना रखी है, जल्दी ही बाबू खां भी सामने आयेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह में गुरुवार को घर पर ही सोते वक्त सरोज यादव की हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement