जिला मत्स्य पदाधिकारी ने लगायी रोकनगर पंचायत अध्यक्ष ने डीएम व एसडीएम को लिखा पत्रराजनीतिक रंजिश के चलते कार्य रोकवाने का लगाया आरोपमोहनिया(सदर). नगर पंचायत स्थित शारदा ब्रजराज हाइस्कूल के पोखर एवं स्टेशन रोड के जीर्णोद्धार के लिए वर्ष 2012 मे तत्कालीन विभागीय मंत्री पे्रम कुमार से काफी जद्दोजहद के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम बोस्की ने फंड प्राप्त किया. काफी विभागीय अड़चनों को झेलते हुए योजना की निविदा पूर्ण कार्रवाई थी. जब पोखर के जीर्णोद्धार का समय आया तो कुछ लोगों ने पोखर का कार्य कराने पहुंचे संवेदक को रोक दिया गया. जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा कार्य रोकने के लिए एक पत्र भी नगर पंचायत को भेजा गया है. इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग भी की गयी है. अध्यक्ष ने बताया कि जिस व्यक्ति के पत्र का हवाला देते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कार्य रोकवा दिया है वह व्यक्ति मेरा व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक विरोधी है. उसका कहना है कि इस चेयरमैन के कार्यकाल में मैं पोखरा का निर्माण नहीं होने दूंगा. जबकि, नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा सौ(ख) उल्लेख करती है कि नगर निकाय के गठन के साथ ही नगर क्षेत्र के सभी जलाशयों पर नगर पंचायत का अधिकार हो जाता है. संवेदक मछली के नुकसान की भरपाई करने के लिए भी तैयार है. लेकिन, राजनीतिक द्वेष के कारण कुछ लोगों द्वारा कार्य रोका जा रहा है. अज्ञेय विक्रम बोस्की ने जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी प्रभाकर झा एवं अनुमंडलाधिकारी खुर्शीद अनवर को पत्र भेज कार्य प्रारंभ कराने की गुहार लगायी है.
BREAKING NEWS
पोखर के जीर्णोद्धार में पेच
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने लगायी रोकनगर पंचायत अध्यक्ष ने डीएम व एसडीएम को लिखा पत्रराजनीतिक रंजिश के चलते कार्य रोकवाने का लगाया आरोपमोहनिया(सदर). नगर पंचायत स्थित शारदा ब्रजराज हाइस्कूल के पोखर एवं स्टेशन रोड के जीर्णोद्धार के लिए वर्ष 2012 मे तत्कालीन विभागीय मंत्री पे्रम कुमार से काफी जद्दोजहद के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement