Advertisement
मुंडेश्वरी धाम में बनेगा रोपवे
रोपवे बनाने वाली कंपनी राइट्स ने शुरू किया सर्वे पर्यटन विभाग को सौंपी जायेगी प्रोजेक्ट रिपोर्ट कश्मीर स्थित गुलमर्ग के तर्ज पर बनेगा रोपवे भगवानपुर : मुंडेश्वरी में पर्यटन के दृष्टिकोण से रोपवे बनाने के वर्षो की मांग पूरी होती दिख रही है. सोमवार को मुंडेश्वरी में रोपवे बनाने के लिए सर्वे करने वाली कंपनी […]
रोपवे बनाने वाली कंपनी राइट्स ने शुरू किया सर्वे
पर्यटन विभाग को सौंपी जायेगी प्रोजेक्ट रिपोर्ट
कश्मीर स्थित गुलमर्ग के तर्ज पर बनेगा रोपवे
भगवानपुर : मुंडेश्वरी में पर्यटन के दृष्टिकोण से रोपवे बनाने के वर्षो की मांग पूरी होती दिख रही है. सोमवार को मुंडेश्वरी में रोपवे बनाने के लिए सर्वे करने वाली कंपनी राइट्स के कर्मी एवं अधिकारी मुंडेश्वरी पहुंचे. पर्यटन विभाग बिहार सरकार ने मुंडेश्वरी में पर्यटन के दृष्टिकोण से रोपवे को महत्वपूर्ण बताते हुए रोपवे के सर्वे का काम राइट्स को दिया है.
पहले दिन रोपवे की जगह को किया गया चिह्न्ति
पहले दिन सर्वे करने पहुंची टीम ने रोपवे के दो प्वाइंट पहाड़ के ऊपर और नीचे जगह को पहले चिह्न्ति किया. चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे में पहाड़ के ऊपर मंदिर के नीचे बने पानी टंकी के उत्तर तरफ रोपवे प्वाइंट को चिह्न्ति किया गयाहै.
सात जगहों पर बनेगा रोपवे
उक्त कंपनी बिहार में सात जगह रोपवे बनाने के लिये सर्वे का काम शुरू किया है, जिसमें बगल का जिला रोहतास के रोहतासगढ़ किला पर भी रोपवे के लिए सर्वे किया गया है. कंपनी के सीनियर जेनरल मैनेजर सतीश वर्मा ने बताया कि बिहार में सातों जगह पर कश्मीर स्थित गुलमार्ग के तर्ज पर रोपवे बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement