अब अल्पवास गृह में दिन गुजार रहीं दिव्या कुदरा. प्रेम-प्रसंग में शादी करना एक युवती के लिए काफी बुरा साबित हुआ. हम बात कर रहे हैं लालापुर अल्पवास गृह में रह रहीं दिव्या की. दिव्या मूल रूप से कोलकाता की हैं. मां-बाप की पसंद के विरोध उन्होंने बक्सर के विक्की से शादी की. लेकिन, दोनों को रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका. परिणामस्वरूप आज दिव्या अल्पवास गृह में हैं. दिव्या को बक्सर महिला हेल्पलाइन के सहयोग से बुधवार की शाम कुदरा के लालापुर अल्पवास गृह भेजा गया.दिव्या ने बताया कि वह कोलकाता की रहनेवाली हैं. पिछले वर्ष नवंबर में वह अपने बड़े पापा के पास बक्सर के सेमरी में एक शादी समारोह में आयी थीं. इस दौरान विक्की (21 वर्ष) नाम के युवक से दोस्ती हुई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में तब्दील हो गयी. बात शादी तक पहुंच गयी. हालांकि शादी को लेकर दिव्या के परिजन तैयार नहीं थे. लेकिन दिव्या ने प्रेम में अंधी होकर भाग कर शादी करने का फैसला लिया. वह घर से जवाहरात लेकर विक्की के साथ भाग कर कोलकाता के काली घाट में शादी रचा ली. उसके बाद दोनों दो माह तक दोनों हैदराबाद में रहे. इसी दौरान विक्की दिव्या को छोड़कर फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद विक्की को बक्सर से बरामद किया गया जहां महिला थाना में दिव्या के केस दर्ज कराने के बाद विक्की को जेल भेज दिया गया. महिला हेल्प लाइन की ओर से युवती को कुदरा अल्पवास गृह में भेजा गया. अल्पवास गृह के सचिव शिव गोविंद साह ने बताया कि युवती को सही ढंग से रखा गया है. उसे माता-पिता के पास भेजने की तैयारी की जा रही है. …………….फोटो………….15.दिव्या पांडेय ……………………………
घर से छोड़कर शादी करना पड़ा महंगा, पति ने दिया धोखा
अब अल्पवास गृह में दिन गुजार रहीं दिव्या कुदरा. प्रेम-प्रसंग में शादी करना एक युवती के लिए काफी बुरा साबित हुआ. हम बात कर रहे हैं लालापुर अल्पवास गृह में रह रहीं दिव्या की. दिव्या मूल रूप से कोलकाता की हैं. मां-बाप की पसंद के विरोध उन्होंने बक्सर के विक्की से शादी की. लेकिन, दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement