रामपुर (कैमूर) : रामपुर प्रखंड के बेलाव पुलिया के पास नहर में यात्रियों से लदा ट्रैक्टर पलट जाने के कारण दर्जन भर पुरुष–महिला जख्मी हो गये. उक्त ट्रैक्टर बेलांव से खाद लेकर इंटवा जा रहा था. नहर में ट्रैक्टर पलटने के कारण कई लोग जख्मी होकर नहर में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने नहर से लोगों को निकाला.
वही, घटना स्थल से स्कूली बैग मिलने के कारण आशंका जतायी जा रही है कि एक छात्र भी इस घटना में लापता हो सकता है. नहर से निकाले गये गंभीर रूप से जख्मी वशिष्ठ चौबे, बनौली एवं बुटनी देवी, इटवां को इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. घटना में जख्मी अंजनी सिंह बड़का गांव की उर्मिला देवी इंटवा मीणा देवी बड़का गांव का इलाज सदर अस्पताल, भभुआ में चल रहा है.
घायल रिता कुमारी, मालती कुंवर एवं हिरापती देवी का इलाज रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वही घटना स्थल पर और लोगों के नहर में डूबने की आशंका को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन की मौजूदगी में जाल लगा कर खबर लिखे जाने तक खोजने का प्रयास कर रहे थे. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे में ट्रैक्टर चला रहा था जिसके कारण संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर लेकर नहर में पलट गया.