14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुसौली : बेपटरी हुआ मालगाड़ी का इंजन

पुसौली स्टेशन पर टला बड़ा हादसा इस महीने की दूसरी घटना पुसौली : गया-मुगलसराय रेलखंड पर पुसौली स्टेशन के समीप साइड लाइन में सेटिंग के दौरान गिट्टी से भरी मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. यह घटना बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे की है. इस घटना से कुछ देर के लिए डाउन […]

पुसौली स्टेशन पर टला बड़ा हादसा
इस महीने की दूसरी घटना
पुसौली : गया-मुगलसराय रेलखंड पर पुसौली स्टेशन के समीप साइड लाइन में सेटिंग के दौरान गिट्टी से भरी मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. यह घटना बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे की है. इस घटना से कुछ देर के लिए डाउन के परिचालन बाधित रहा. सूचना पर पहुंची गया व मुगलसराय से टीम ने रात भर इंजन को उठाने के कार्य में जुटे रहे.
गुरुवार को करीब तीन बजे मालगाड़ी के इंजन को उठा कर पटरी पर किया गया. मालूम हो कि पुसौली स्टेशन पर यह मालगाड़ी बेपटरी होने की दूसरी घटना है, जिससे बड़ा हादसा टल गया. लेकिन, रेल प्रशासन इससे सबक नहीं ले रहा है. जानकारी के अनुसार, रेल फ्रंट केरीडोर निर्माण में कार्यरत डीएफसीसी कंपनी का गिट्टी मालगाड़ी से आया था जो साइड लाइन में सेटिंग के दौरान बेपटरी हो गया.
देहरादून एक्सप्रेस के आने का हो चुका था सिगनल : पुसौली स्टेशन पर एक बार बड़ा हादसा होते-होते बचा है. जहां देहरादून एक्सप्रेस 13010 का डाउन में सिगनल हो गया था. मालगाड़ी डाउन में ही साइड लाइन से जा रही थी कि उसी समय मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
मिलीभगत से होता है काम
रेलवे सूत्रों की माने तो विभाग की मिली भगत से बिना परमिशन के ही रैक प्वाइंट पुसौली स्टेशन पर लगाया जा रहा है, जिसके कारण बार-बार घटना हो रही है. लेकिन, कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं है.
क्या कहते हैं एसएस
ड्राइवर की लापरवाही से इंजन बेपटरी हुआ है. उस समय डाउन में देहरादून का सिगनल हुआ था. उसी समय मालगाड़ी को लेकर ड्राइवर डाउन में ही जा रहा था. लेकिन डाउन के पहले ही इंजन पटरी से उतर गया.
सी सोरेन, एसएस
क्या कहते हैं सीनियर डीएसइएम
इस संबंध में जानकारी ली जा रही है. एसएस के माध्यम से रिपोर्ट मांग गयी है. उसके बाद कार्रवाई होगी. जैसे पिछली बार की घटना में रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की गयी है.
शशिकांत, सीनियर डीएसइएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें