21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक स्कूल में कर रहे थे गप

डीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षणशिक्षकों की लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दास्त : डीइओ मोहनिया. स्कूलों से फरार गप करनेवाले शिक्षकों पर डीइओ रेखा कुमारी ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवकली में औचक निरीक्षण करने पहुंची. डीइओ ने सभी आठों शिक्षकों को गप करते देख […]

डीइओ ने किया विद्यालय का निरीक्षणशिक्षकों की लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दास्त : डीइओ मोहनिया. स्कूलों से फरार गप करनेवाले शिक्षकों पर डीइओ रेखा कुमारी ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवकली में औचक निरीक्षण करने पहुंची. डीइओ ने सभी आठों शिक्षकों को गप करते देख हक्का-बक्का रह गयी . जिला शिक्षा पदाधिकारी को अचानक देख शिक्षक भी अवाक रह गये. निरीक्षण के क्रम में जब डीइओ ने छात्रों की उपस्थिति पंजी प्रधानाध्यापक रामजीनीश सिंह से मांगी तो पंजी में शिक्षकों द्वारा छात्रों की उपस्थिति नहीं भरी गयी थी. इसके बाद जब डीइओ ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय खुलने का समय सुबह नौ बजे निर्धारित है ऐसे में निरीक्षण के समय 10:30 बजे तक बच्चों की उपस्थिति पंजी पर क्यों नहीं दर्ज की गयी. डीइओ की इस सवार पर विद्यालय का कोई भी शिक्षक जवाब नहीं दे सका. डीइओ ने मामले को गंभीरता से लेेते हुए प्रधानाध्यापक सहित सभी आठ कार्यरत शिक्षकों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. डीइओ रेखा कुमारी ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. विद्यालयों में पठन पाठन बेहतर हो इसके लिये विभाग पूरी तरह गंभीर है.चार ओवरलोडेड ट्रक जब्तमोहनिया. पुलिस ने सोमवार को समेकित चेकपोस्ट के समीप मार्बल लदे चार ओवर लोडेड ट्रकों को जब्त किया. इस दरम्यान जब्त ट्रकों से एक लाख नौ हजार चार सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें