बीडीओ को 19 सूत्री मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन भभुआ (ग्रामीण). सिकठी गांव निवासी सत्याग्रह कार्यकर्ता गुलाबचंद्र रामने सोमवार को भय, भूख, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व अफसरशाही रवैया बंद करने सहित 19 सूत्री मांगों को लेकर भभुआ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. उन्होंने 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा.धरने पर बैठे गुलाब चंद्र राम ने बताया कि आजाद भारत में करीब सवा अरब लोग रहते हैं. इनमें कोई भय से तंग है तो कोई भूख से तो कोई भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व अफसर शाही से तंग है. सरकारी योजना केवल कागज में चलती है. पहले इस मुल्क की जनता को दूसरे मुल्क के लोग लुटते थे. लेकिन, उनके द्वारा किया गया निर्माण का कार्य आज मजबूत है. आज अपने देश में किये जा रहे निर्माण कार्य मजबूत नहीं है. वह जल्द ही खराब हो जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि भूख, भ्रष्टाचार, अफसरशाही व विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए पदयात्रा करके मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से समस्याओं के निदान के लिए गुहार लगायी जायेगी. ……………….फोटो…………….1.धरने पर बैठा गुलाबचंद्र राम ……………………………………
BREAKING NEWS
मांगों को लेकर सत्याग्रह कार्यकर्ता ने दिया धरना
बीडीओ को 19 सूत्री मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन भभुआ (ग्रामीण). सिकठी गांव निवासी सत्याग्रह कार्यकर्ता गुलाबचंद्र रामने सोमवार को भय, भूख, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व अफसरशाही रवैया बंद करने सहित 19 सूत्री मांगों को लेकर भभुआ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. उन्होंने 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा.धरने पर बैठे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement