Advertisement
इंट्री माफियाओं के खिलाफ चलेगा अभियान : एसपी
भभुआ (कैमूर) : कैमूर पुलिस चेकपोस्ट पर सक्रिय इंट्री माफियाओं पर नकेल कसने के जुगत में है. सोमवार को डीजीपी के साथ वीसी के बाद एसपी ने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में इंट्री माफियाओं व दलालों की सक्रियता से सरकार को लाखों रुपये का चूना लग रहा है. इस पर रोक लगाने के […]
भभुआ (कैमूर) : कैमूर पुलिस चेकपोस्ट पर सक्रिय इंट्री माफियाओं पर नकेल कसने के जुगत में है. सोमवार को डीजीपी के साथ वीसी के बाद एसपी ने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में इंट्री माफियाओं व दलालों की सक्रियता से सरकार को लाखों रुपये का चूना लग रहा है.
इस पर रोक लगाने के लिये अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी. एसपी एसके नायक ने बताया कि मोहनिया स्थित समेकित चेकपोस्ट के पास बड़े पैमाने पर इंट्री माफियाओं के गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली है. निर्णय लिया गया है कि राजस्व चोरी पर रोक लगाने के लिए इंट्री माफियाओं के खिलाफ अभियान चला कार्रवाई की जायेगी.
पशु तस्करी पर लगेगी रोक : एसपी ने बताया कि पशु तस्करी पर पुरी तरह से रोक लगा दिया जायेगा. इसके लिये सभी थानाध्यक्षों को पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके तहत बड़े पैमाने पशु तस्कर एवं पशु लदे ट्रक पकड़े भी गये हैं. लेकिन इस पर पूरी तरह से ब्रेक लगाना है.
ओवर लोडिंग के खिलाफ प्रत्येक महीने लगातार पंद्रह दिनों का अभियान चलाया जायेगा. पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को आदेश जारी किया है कि ओवर लोडिंग पर कड़ाई से रोक लगाये. इसके लिये पंद्रह-पंद्रह दिनों का अभियान चलाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement