21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायें कैनाल की सफाई का काम कराया बंद

रामपुर : रविवार को दुर्गावती जलाशय परियोजना से लिफ्ट इरिगेशन का काम नहीं कराये जाने के कारण भीतरी बांध व बाराडीह के ग्रामीणों ने दुर्गावती जलाशय परियोजना के बायें कैनाल की सफाई काम बंद करा दिया. गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा भीतरी बांध व बाराडीह के लोगों ने लिफ्ट इरिगेशन के तहत सिंचाई की सुविधा […]

रामपुर : रविवार को दुर्गावती जलाशय परियोजना से लिफ्ट इरिगेशन का काम नहीं कराये जाने के कारण भीतरी बांध व बाराडीह के ग्रामीणों ने दुर्गावती जलाशय परियोजना के बायें कैनाल की सफाई काम बंद करा दिया.
गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा भीतरी बांध व बाराडीह के लोगों ने लिफ्ट इरिगेशन के तहत सिंचाई की सुविधा देने का वादा किया गया था. लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी लिफ्ट कैनाल बनाने का काम शुरू नहीं किया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि ‘दीया तले अंधेरा’ के तर्ज पर परियोजना से बायां कैनाल भीतरी बांध व बाराडीह होकर निकलता है. लेकिन, यहीं के लोगों को पानी नहीं मिलता. सरकार के आश्वासन के बाद आठ माह बीत जाने के बाद भी नक्शा तक नहीं बना है. इससे लोगों ने आक्रोशित होकर कैनाल के निर्माण कार्य को बंद करा दिया.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख घुरा यादव, शिवमुरत सिंह व राजललन सिंह आदि मौजूद थे. परियोजना के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि भू-अजर्न विभाग से नोटिस मिलेगा तो किसानों को मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण कर लिफ्ट कैनाल का काम शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें