21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मिलेंगे शहरी वेंडरों को नियत स्थान व रजिस्ट्रेशन नंबर

भभुआ(सदर): शहर में बेहतर व्यवस्था के लिए आज से शहरी वेंडरों व दुकानदारों को नियत स्थान और रजिस्ट्रेशन नंबर नगर पर्षद देगा. नगर पर्षद ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. फिलहाल वेंडर जोन में दुकान लगाने व रजिस्ट्रेशन नंबर बांटने के लिए 286 शहरी वेंडरों व दुकानदारों को चिह्न्ति किया गया है. इन्हें आज […]

भभुआ(सदर): शहर में बेहतर व्यवस्था के लिए आज से शहरी वेंडरों व दुकानदारों को नियत स्थान और रजिस्ट्रेशन नंबर नगर पर्षद देगा. नगर पर्षद ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. फिलहाल वेंडर जोन में दुकान लगाने व रजिस्ट्रेशन नंबर बांटने के लिए 286 शहरी वेंडरों व दुकानदारों को चिह्न्ति किया गया है.

इन्हें आज यानी मंगलवार से यह पहचान चिह्न् बांटने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी राजेश्वर झा ने बताया कि फिलहाल कैमूर स्तंभ से एकता चौक तक सड़क किनारे लगाये गये लोहे के पाइप के अंदर बने वेंडर जोन के दुकानदारों को यह रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा.

यह नंबर और जगह ऐसी होगी कि नप द्वारा जारी किये गये रजिस्ट्रेशन नंबर व जगह पर ही दुकानदारों को अपनी दुकानें लगानी पड़ेगी. अब कोई भी दुकानदार अगर अपने नियत स्थान से दूसरे जगह दुकान लेकर जायेगा या फिर सड़क का अतिक्रमण करेगा, तो वैसे वेंडरों व दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ उन्हें दंडित भी किया जायेगा.

सर्वप्रथम यह योजना कैमूर स्तंभ से एकता चौक तक पर लागू किया जायेगा. इसके बाद शहर के अन्य स्थानों पर यह प्रक्रिया अपनायी जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि आज 10 बजे से शहर के वेंडर जोन में यह प्रक्रिया नप द्वारा शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें