ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोपप्रतिनिधि, भभुआ (कोर्ट)चांद थाना क्षेत्र के बहेरियंा गांव के खेरू राम ने अपनी बहन की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया है. उसका आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या कर शव जला दिया. खेरू राम में मुख्य न्यायिक पदाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया है. उसने अपने परिवाद में बताया है कि उसकी बहन लक्ष्मी कुमारी की शादी एक मई 2013 को रोहतास जिले के कुसुम्हा गांव के विनोद कुमार चौधरी से हुई थी. विदाई के समय बहन के ससुरालवाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर अड़ गये. किसी तरह रिश्तेदारों आदि के समझाने पर विदाई करा कर ले गये. लेकिन, ससुराल में दहेज की मांग को लेकर उसे हमेशा प्रताडि़त किया जाता. उसकी बहन ने इसकी जानकारी घरवालों को दी. इस सूचना के बाद खेरू राम अपने पिता के साथ कुसुम्हां गांव पहुंचा, लेकिन बहन के ससुरालवालों ने उन्हें लक्ष्मी से मिलने नहीं दिया. 11 जनवरी 2014 को फोन से खेरू राम को सूचना दी गयी कि लक्ष्मी की तबीयत काफी खराब है. इस सूचना पर खेरू व उसके पिता कुसुम्हां गांव पहुंचे. वहां पता चला कि लक्ष्मी को लेकर इलाज के लिए बक्सर ले गये हैं. कारू व उसके पिता जब बक्सर पहुंचे, तबतक लक्ष्मी की मृत्यु हो गयी थी. श्मशान घाट पहुंचने पर शव जलाने की प्रक्रिया जारी थी. खेरू ने इसकी सूचना तत्काल कुसुम्हां थाने व रोहतास के एसपी को दी. लेकिन, अबतक लक्ष्मी के ससुरालवालों पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको देखते हुए कारू ने न्यायालय में परिवाद दायर किया.
BREAKING NEWS
भाई ने बहन की हत्या को लेकर दर्ज कराया परिवाद
ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोपप्रतिनिधि, भभुआ (कोर्ट)चांद थाना क्षेत्र के बहेरियंा गांव के खेरू राम ने अपनी बहन की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया है. उसका आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या कर शव जला दिया. खेरू राम में मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement