भभुआ (कार्यालय): भभुआ व मोहनिया नगर परिषद के अधिकारियों को डीएम ने शनिवार को फटकार लगायी. शनिवार को हल्की बारिश के बाद शहर की सूरत बिगड़ने पर डीएम ने नगर परिषद भभुआ व नगर पंचायत मोहनिया के अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी. बैठक में डीएम प्रभाकर झा के तेवर तल्ख थे.
उन्होंने नगर पर्षद के अधिकारियों को जम कर फटकार लगाते हुए कहा कि हल्की बारिश से शहर की सूरत बिगड़ गयी है. इसके लिए नगर पर्षद को जिम्मेवार बताते हुए डीएम ने नाले एवं सड़क की सफाई के लिए 48 घंंटे का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही डीएम ने वेंडर जोन में फुटपाथी दुकानदारों के नेम प्लेट व जगह सुनिश्चित करने का आदेश दिया. साथ ही हर दुकानदार का नेम प्लेट उसके निर्धारित जगह पर लगाने का आदेश दिया.
इसके बावजूद प्रतिबंधित जगह पर दुकान लगाने वालों के ऊपर जुर्माना करने एवं सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है. डीएम ने लगातार अभियान चला कर प्रतिबंधित जोन में दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. बैठक में नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश्वर झा, अध्यक्ष अमरदेव सिंह, मोहनिया नगर पंचायत के अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम वोस्की व कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.