14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने साल को बाय-बाय, नये को वेलकम

भभुआ (नगर): नये वर्ष की पहली तारीख को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सबसे ज्यादा उत्साहित युवा हैं. लेकिन, बच्चे व बूढ़ों में भी नये साल का उमंग कम नहीं है. आकर्षक होगा पिकनिक स्पॉटों का नजारा नये साल की पिकनिक को लेकर लोगों की टोली कैमूर के कई पिकनिक स्पॉट पर जुटेगी. यहां […]

भभुआ (नगर): नये वर्ष की पहली तारीख को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सबसे ज्यादा उत्साहित युवा हैं. लेकिन, बच्चे व बूढ़ों में भी नये साल का उमंग कम नहीं है. आकर्षक होगा पिकनिक स्पॉटों का नजारा नये साल की पिकनिक को लेकर लोगों की टोली कैमूर के कई पिकनिक स्पॉट पर जुटेगी. यहां धूम-धड़ाका के बीच जमकर मस्ती होगी.

युवा वर्ग ने खाने-पीने से लेकर गाने बजाने तक की पूरी तैयारी कर ली है. पिकनिक के लिए यह स्पॉट हैं शानदार बिहार के खूबसूरत जिलों में कैमूर का जिक्र होता है. जिले में कई ऐसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट हैं, जहां आप दिल खोलकर खुशियां मना सकते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड का तेल्हाड़ कुंड, धरती माई, करकटगढ़ जलप्रपात चैनपुर प्रखंड अंतर्गत जगदहवां बांध, बख्तियार खां का रौजा, रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट बांध, नौहट्टा स्थित दुर्गम पहाड़ी पर बसा बुढ़वा महादेव मंदिर, भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत पलका पहडि़यां बांध, मां मुंडेश्वरी धाम, शुकुल मड़ईया पहाड़ी सहित भभुआ स्थित हवाई अड्डा मैदान, सिटी पार्क, सुवरन नदी घाट के अलावा कई अन्य स्पॉट हैं, जहां आप जमकर मस्ती कर सकते हैं. फोटो बख्तियार का रौजा, चैनपुर करकटगढ़, अधौरा तेल्हाड़ कुंड, अधौरा मुंडेश्वरी, भगवानपुर करमचट बांध, दुर्गावती कुबेर होटल, भभुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें