भगवानपुर में ‘भटके राही’ नाटक का हुआ मंचन भगवानपुर. थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के चबूतरा पर कैमूर पुलिस की पहल पर इंद्रधनुष संस्था चाईबासा के कालाकारों द्वारा नक्सलवाद पर आधारित ‘भटकते राही’ नामक नाटक का मंच किया गया.नाटक में रास्ता भटक कर नक्सली बने रामा कॉमरेड का हश्र दिखाया गया. कालाकारों ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर नाटक को इस तरह से जीवंत किया कि लोग भावुक हो उठे. नाटक में रामा कॉमरेड को बहला फुसला कर नक्सली गतिविधियों में शामिल कर लिया जाता है. जब वह अपनी बीमार बहन को देखने अपने घर चला आता है, तो नक्सली रामा व रामा के पिता को गालियां देते हैं. वहीं, रामा की बीमार बहन की हत्या भी कर दी जाती है.लेकिन रामा के पिता के हिम्मत को भी दाद देनी पड़ेगी की वह भी नक्सलियों को ललकारते हुए निडर होकर खदेड़ने में कामयाब हो जाते हैं. नक्सलवाद पर लगाम व नक्सली संगठनों में जा चुके युवकों को मुख्य धारा में लाने के लिए एसपी पुष्कर आनंद के निर्देश पर जिले के सभी नक्सल प्रभावित प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया जा रहा है. भगवानपुर में नाटक के मंचन के वक्त अभियान एसपी राजीव रंजन, भगवानपुर थाना प्रभारी सुदामा कुमार सिंह, अनूप ठाकुर, भगवानपुर मुखिया छोटन पांडेय, कसेर पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे………………फोटो…………..9.नुक्कड़ नाटक मंचन करते ……………………………….
BREAKING NEWS
रामा की हश्र देख भावुक हुए दर्शक
भगवानपुर में ‘भटके राही’ नाटक का हुआ मंचन भगवानपुर. थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के चबूतरा पर कैमूर पुलिस की पहल पर इंद्रधनुष संस्था चाईबासा के कालाकारों द्वारा नक्सलवाद पर आधारित ‘भटकते राही’ नामक नाटक का मंच किया गया.नाटक में रास्ता भटक कर नक्सली बने रामा कॉमरेड का हश्र दिखाया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement