भभुआ (सदर) : शहर में अगर आप अपनी बाइक से हैं, तो बाइक को किसी जान पहचान या फिर सुरक्षित स्थान पर खड़ी करें. क्योंकि, आपकी बाइक पर चोरों की नजर हो सकती है. विगत तीन माह में शहर से 27 बाइकों की चोरी हो चुकी है. यह चोरियां शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सरकारी दफ्तरों से हुई हैं.
Advertisement
तीन माह में 27 बाइकों की चोरी
भभुआ (सदर) : शहर में अगर आप अपनी बाइक से हैं, तो बाइक को किसी जान पहचान या फिर सुरक्षित स्थान पर खड़ी करें. क्योंकि, आपकी बाइक पर चोरों की नजर हो सकती है. विगत तीन माह में शहर से 27 बाइकों की चोरी हो चुकी है. यह चोरियां शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सरकारी […]
वहीं, पिछले तीन दिनों में लगातार तीन बाइकों की चोरी हो चुकी है. यह चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. शुक्रवार को सदर अस्पताल में देखते ही देखते रमौली निवासी चंद्रकांत पांडेय की बाइक चोर ले उड़े. पुलिस ने तत्काल थाना क्षेत्र की सीमा सील कर बाइक को पकड़ना चाहा. लेकिन, चोर बाइक लेकर भागने में सफल रहे.
* चोरी से पहले करते हैं रेकी : बाइक चोर चोरी से पूर्व पता लगाते हैं कि बाइक वाला किस काम से आया है और उसके काम में कितनी देर लगनी है. बाइक चोरों का गिरोह इन सारी जानकारी को इकट्ठा करने के लिए रेकी करते हैं. उसके बाद एक बाइक चोर बाइक वाले के पीछे उसके साथ अंदर कार्यालय तक जाता है और फिर वह वहां से पल-पल की जानकारी बाहर खड़े अपने दूसरे साथी को देता है. अगर गये व्यक्ति आने में देर है तो काम आसानी से बन जाता है. नहीं तो चोर दूसरी बाइक को गायब करने में इसी योजनाबद्ध तरीके से लग जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement