कुदरा. स्थानीय महावीर स्थान से सोनल मेडिकल दुकान से सोमवार की रात ने रोशनदान तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि, गृह स्वामी के जग जाने से चोर भाग गये. मारपीट की प्राथमिकी दर्ज पुसौली. कुदरा थाना के पटखवलियां गांव में बोझा हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी.
इसमें अभय चौबे घायल हो गये. इस संबंध में घायल अभय चौबे ने थाने में अजय चौबे व प्रदीप चौबे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीलर संघ का हुआ चुनाव कुदरा/पुसौली. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड डीलर संघ का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें राम अवध सिंह यादव को अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया. गौरतलब है कि अध्यक्ष पद के लिए दो लोग मैदान में थे. राम अवध को 36 वोट व विजय पासवान को 19 वोट प्राप्त हुए. एक वोट रद्द माना गया.
चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सुरेंद्र सिंह व दीप नारायण साह उपस्थित थे. ट्रांसफॉर्मर की क्वायल की हुई चोरी रामपुर. सबार थाना क्षेत्र के भलुआं गांव से 16 केवीए ट्रांसफॉर्मर के क्वायल की चोरी कर ली गयी. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को इसकी सूचना दी. कनीय अभियंता ने सबार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.