मोहनिया(सदर). मोहनिया में नगर पंचायत के विकास के लिये 45 लाख खर्च करने का स्टिमेट तैयार किया गया है. इसमें पांच लाख की लागत से डड़वा में मोहनिया रामगढ़ पथ के किनारे स्थित महावीर पोखरा के पूरबी घाट का पक्कीकरण किया जायेगा. इस घाट के पक्कीकरण का कार्य छठ व्रतियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कराया जायेगा. वहीं स्टेशन रोड मे बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप स्थित मदरसा से चौक तक ढलाई का कार्य किया जायेगा. चौक से वार्ड संख्या 9,10,11 एवं 12 का केंद्र स्थल है. यह स्थान काफी लंबा एवं चौड़ा है इसकी ढलाई में आठ लाख की राशि खर्च की जायेगी. इसके अलावे मोहनिया नगर में पंचायत के सभी 16 वार्डों में गली एवं नाली निर्माण पर 32 लाख रूपये खर्च किया जायेगा. उक्त विषयों की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अज्ञेय बिक्रम बोसकी ने कहा कि नगर पंचायत के निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर का विकास करने के लिये मैपिंग प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत सभी वार्डों की मुख्य समस्याओं को क्रमश: तैयार कर उनका निपटारा किया जायेगा ताकि नगर वासियों को विशेष समस्याओं को पहले प्रमुखता देना है और इसी क्रम में हमने नगर के मुख्य स्थानों पर लाइट लगाने का भी काम शुरू कर दिया है मेरा लक्ष्य है नगर वासियों की सभी समस्याओं को दूर करना एवं नगर का विकास करना है.
BREAKING NEWS
वार्डों में विकास कार्य शुरू, खर्च होंगे 45 लाख
मोहनिया(सदर). मोहनिया में नगर पंचायत के विकास के लिये 45 लाख खर्च करने का स्टिमेट तैयार किया गया है. इसमें पांच लाख की लागत से डड़वा में मोहनिया रामगढ़ पथ के किनारे स्थित महावीर पोखरा के पूरबी घाट का पक्कीकरण किया जायेगा. इस घाट के पक्कीकरण का कार्य छठ व्रतियों की सुविधाओं को ध्यान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement