आरटीआइ के तहत मांगी जानकारी जैतपुर कला पंचायत में 12 लाख 50 रुपये के घालमेल का मुद्दा भभुआ (नगर). भगवानपुर प्रखंड की जैतपुर कला पंचायत की विभिन्न योजनाओं में रुपये के घालमेल का मुद्दा गांववालों ने उठाया है. इसके लिए डीएम कार्यालय में आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी गयी है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सूर्य नारायण सिंह व युवा छात्र नेता सुचित पांडेय ने सूचना के अधिकार के तहत पंचायत की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत की मुखिया राधिका देवी द्वारा एक ही वित्त वर्ष में पौधारोपण की 29 योजनाओं को पास कर सरकारी रुपये का गबन किया गया है. इसकी अनुमानित राशि 12 लाख 50 हजार रुपये है. गांववालों ने आरोप लगाया कि योजना संख्या 25-12/13 में 5.97 लख रुपये की लागत से 400 पौधे लगाये गये, जिसके गड्ढों का मिलान किया जाये. प्रमोद बिंद (जॉब कार्ड संख्या 1740) के नाम वेतन भुगतान किया गया, जबकि वह गांव में रहता ही नहीं है. कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाये गये, जबकि बोर्ड की कीमत 1995 रुपये दिखायी गयी है. वहीं, योजना संख्या 23-12/13 पर भी सवाल उठाये. शंकर राम (जॉब कार्ड संख्या -90) को भुगतान किया गया है, जबकि वह होमगार्ड का जवान है. अधिकतर वाउचर स्लिप पर दिनांक भी अंकित नहीं है. योजना स्थल पर 400 की जगह केवल 100 पेड़ लगाये गये. इनमें 50 पेड़ ही जिंदा है. रमावतपुर श्मशान घाट व नौगढ़ श्मशान घाट पर भी किये गये पौधारोपण की स्थिति वही है.
BREAKING NEWS
योजनाओं में गड़बड़ी की आशंका
आरटीआइ के तहत मांगी जानकारी जैतपुर कला पंचायत में 12 लाख 50 रुपये के घालमेल का मुद्दा भभुआ (नगर). भगवानपुर प्रखंड की जैतपुर कला पंचायत की विभिन्न योजनाओं में रुपये के घालमेल का मुद्दा गांववालों ने उठाया है. इसके लिए डीएम कार्यालय में आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी गयी है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement