17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने में अपराध पर करें नियंत्रण : आइजी

बढ़ते अपराध पर पदाधिकारियों को लगायी फटकार हाइवे लूट का जल्द करें उद्भेदन रणनीति बना अधौरा में होगी कार्रवाई भभुआ (कार्यालय). हाल के दिनों में जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर आइजी अमरेंद्र कुमार आंबेडकर के तेवर तल्ख दिखे. मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस सभाकक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में आइजी ने […]

बढ़ते अपराध पर पदाधिकारियों को लगायी फटकार हाइवे लूट का जल्द करें उद्भेदन रणनीति बना अधौरा में होगी कार्रवाई भभुआ (कार्यालय). हाल के दिनों में जिले में बढ़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर आइजी अमरेंद्र कुमार आंबेडकर के तेवर तल्ख दिखे.

मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस सभाकक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में आइजी ने हाइवे पर हुए लूट एवं बढ़े अपराध पर पुलिस पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए लूट कांड के उद्भेदन सहित अपराध पर नियंत्रण के लिए एक महीना समय दिया. आइजी ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि कैमूर पुलिस के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह सामने आया है कि कुछ बिंदुओं पर पुलिस को काम करने की जरूरत है.

उन्होंने हाइवे लूट, स्पीडी ट्रायल की धीमी गति एवं अनुसंधान गुणवत्ता को बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही आइजी ने इन सभी बिंदुओं पर सुधार के लिए एक महीने का समय देते हुए एक माह बाद एक बार फिर कैमूर आकर समीक्षा किये जाने की बात कहीं. आज अधौरा जायेंगे आइजी कैमूर पहाड़ी पर नक्सल गतिविधि बढ़ने के विषय पर आइजी ने कहा कि इन सारी चीजों पर नजर रखी जा रही है और उसके अनुसार विशेष रणनीति बना कर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए वह बुधवार को अधौरा जाकर वहां की जरूरतों को समझने एवं रणनीति बना कार्रवाई करने की बात कही गयी. बैठक में आइजी के साथ-साथ डीआइजी उमाशंकर सुधांशु, एसपी पुष्कर आनंद सहित सभी डीएसपी व एएसपी अभियान व सभी थानाध्यक्षों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें