भभुआ (ग्रामीण) : सूबे में शिक्षा की अलख जगाने के लिए एक ओर राज्य सरकार प्रयासरत है. इसको लेकर सूबे के सभी जिलों में शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है, लेकिन कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत चाकेडिहरा व हनुमान घाट गांव में विद्यालय भवन के अभाव में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश है.
गौरतलब है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास के बावजूद अभी भी सैकड़ों गांवों में विद्यालय तो स्थापित कर दिया गया है, लेकिन विद्यालय भवन नहीं बन सका है.
भगवानपुर प्रखंड के चाकेडिहरा गांव निवासी चेखुरी खरवार ने बताया कि उक्त गांवों में जमीन के अभाव में विद्यालय भवन नहीं बन सका है. उन्होंने बताया कि गांव में विद्यालय भवन के लिए मैंने डीएम से मिले थे. वही हनुमान घाट गांव में भी विद्यालय भवन नहीं होने से प्रतिभावान व होनहार बच्चों का भविष्य अधर में है.