तीन दिवसीय युवा महोत्सव का लिच्छवी भवन में होगा आयोजन 15 से 35 वर्ष की आयु वाले प्रतिभागी लेंगे हिस्सा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) शास्त्रीय गायन, नृत्य व नाटक में रुचि रखने वाले युवाओं को गुरुवार से आयोजित युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. लिच्छवी भवन के सभागार में गुरुवार से तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जायेगा. इसमें जिला स्तर से निर्णायक मंडल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को नालंदा भेजा जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए वरीय उप समाहर्ता शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि 27,28 व 29 नवंबर को युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है. इसकी सफलता को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किया जायेगा. इसमें 15 से 35 आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसकी सफलता को लेकर जिले के प्लस टू व सभी हाइ स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्रतिभागियों के आवेदन समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा में जमा कराने का निर्देश दिया गया है.गौरतलब है कि जिले में युवा महोत्सव में भाग लेने को लेकर अब तक करीब 10-15 आवेदन प्रतिभागियों द्वारा दिये गये हैं, जो आज गुरुवार से शुरू होने वाले युवा महोत्सव में हिस्सा ले सकेंगे.
आज से शुरू होगा युवा महोत्सव
तीन दिवसीय युवा महोत्सव का लिच्छवी भवन में होगा आयोजन 15 से 35 वर्ष की आयु वाले प्रतिभागी लेंगे हिस्सा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) शास्त्रीय गायन, नृत्य व नाटक में रुचि रखने वाले युवाओं को गुरुवार से आयोजित युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. लिच्छवी भवन के सभागार में गुरुवार से तीन दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement