कुदरा/ पुसौली : प्रखंड स्थित पिपरा, छतवनी, डगरी व मतवरपुर गांव में बिजली विभाग ने छापेमारी कर आठ लोगों पर अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना लगाया है.
थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मुन्ना सिंह (पिपरा), अंगद यादव (छतवनी) रामाशीष यादव(छतवनी), अयोध्या सिंह(डंगरी)व मतवरपुर के हिरामन चौधरी, योगेंद्र चौधरी,सोमारू चौधरी व विनोद चौधरी पर 15 हजार से 20 हजार तक का जुर्माना लगाया गया है. मिलर संघ की हुई बैठक कुदरा.
राजेंद्र सिंह के मिल प्रांगण में शुक्रवार को मिलर संघ व व्यवसायी संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चंद्रवंश सिंह ने की. बैठक में विभिन्न व्यावसायिक समस्याओं पर चर्चा की गयी और बिजली की समस्या को उठाया गया. बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.