7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया, दुर्गावती व कुदरा में जीटी रोड को किया जाम

भभुआ : जदयू पर विश्वासघात का आरोप लगा भाजपा द्वारा आयोजित बिहार बंद का कैमूर जिले में भी काफी असर दिखा. जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ता सुबह के चार बजे ही सड़क पर उतर गये और भभुआ से पटना, बनारस जाने वाली सभी बसों को रोक दिया. सुबह के समय पटना एवं बनारस जाने वाली […]

भभुआ : जदयू पर विश्वासघात का आरोप लगा भाजपा द्वारा आयोजित बिहार बंद का कैमूर जिले में भी काफी असर दिखा. जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ता सुबह के चार बजे ही सड़क पर उतर गये और भभुआ से पटना, बनारस जाने वाली सभी बसों को रोक दिया. सुबह के समय पटना एवं बनारस जाने वाली दर्जनों बसें भभुआ में ही फंसी रहीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्ग को एकता चौक के पास जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. कुछ बंद समर्थक झंडा बैनर के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुम कर दुकानों को बंद करा रहे थे. कार्यकर्ता नीतीश कुमार के खिलाफ जम के नारे लगा रहे थे.

वही दिन के 10 बजे चैनपुर के विधायक बृजकिशोर बिंद भी एकता चौक पहुंचे और नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. सभा को जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय समेत कई वरीय नेताओं ने संबोधित किया. बंद की सूचना मिलने पर डीएम, एसपी सहित वरीय अधिकारी एकता चौक पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं को जाम खोलने के लिए कहा, पर भाजपा कार्यकर्ता नहीं माने. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.

भभुआ थाने में लगभग सौ की संख्या में बंद समर्थकों को रखा गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इस दौरान भभुआ से भाजपा के प्रत्याशी रहे आनंद भूषण पांडेय, खेदू राम, बासुदेव पांडेय, राम वचन पांडेय, गुलाब पटेल, राकेश तिवारी आदि मौजूद थे. रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गा चौक पर विरोध जताया तथा मार्च निकाला.

गौरतलब है कि तीन घंटे से हुई सड़क जाम से बक्सर-मोहनिया पथ पर यातायात बाधित रहा. बंद का नेतृत्व पूर्व प्रत्याशी सुधाकर सिंह व अवध बिहार सिंह ने किया. इसके बाद आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हीरा जायसवाल एवं संचालन मुनेंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षैवर सिंह, संजय सिंह, अभय सिंह, मंटू ठाकुर, खखनू तिवारी, ओम हरी तिवारी, गाजा सिंह आदि मौजूद थे. नुआंव प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नुआंव-बक्सर पथ को घंटों जाम रखा और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की.

कुदरा प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुदरा,पुसौली में जाम किया कार्यकर्ताओं ने कुदरा-भभुआ पथ को एक घंटों तक जाम रखा और नारेबाजी भी जम कर किया. वही पुसौली गोला पर एनएच -दो को कुछ देर के लिए जाम किया. इस अवसर पर राम एकबाल सिंह, शिवमुनी पासवान, पिंटू पाठक, वीरेंद्र तिवारी, दीपक चौधरी, प्रशांत चौबे, चेतन राम समेत उपस्थित थे.

चैनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, भभुआ-घटांव पथ को घंटों जाम किया और नीतीश कुमार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पप्पू हलुआई, कोमल बैठा, नंदु बिंद, विजय पटेल, पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

चांद प्रतिनिधि के अनुसार, चौमुहानी पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम किया गया, जिसमें दामोदर पांडेय, बचना मिश्र, विमल बिंद, बेचन जायसवाल, वीरेंद्र चौरसिया, सियाराम चौरसिया आदि मौजूद थे.

भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, भगवानपुर में हजारों कार्यकर्ताओं ने रोड को जाम किया. मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोहनिया में घंटों आवागमन को बाधित रखा. सुबह 10 बजे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक पहुंच कर सड़क जाम कर दिया.

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्टूवरगंज बाजार होते हुए शारदा ब्रजराज हाइस्कूल के समीप जीटी रोड को लगभग आधा घंटा जाम किया. इसके बाद लोगों ने गिरफ्तारी दी. इसमें अंशुमान सिंह, संतोष सिंह, रमेश सिंह, दयाशंकर सिंह, संजय सिंह, चुन्नू,आशुतोष सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

दुर्गावती प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा के बिहार बंद के आह्वान पर मंडल अध्यक्ष राजबंश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड पर धरना दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. इसमें वीरेंद्र सिंह, पंकज दुबे, इरफान अंसारी, ज्ञानेश्वर सिंह, रघुवर गोंड़, देवलाल आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें