दुर्गावती : अंचल कार्यालय में सोमवार को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान अंचलाधिकारी चंद्रशेखर ने कई बिंदुओं पर कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कर्मियों से एक सप्ताह के अंदर खतियान तैयार कर प्रस्तुत करने व महादलितों का सर्वे कर गरीब व्यक्तियों के भूमि का विवरण देने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि प्रभात खरब ने पिछले अंक मे ‘उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए अंचल द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस पर संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी ने अगली बैठक तक राजस्व कर्मचारियों को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.