भभुआ (नगर) : पंचायतों में रिक्त पद चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. इसको लेकर जिले के कुछ प्रखंड हके पंचायतों में प्रतिनिधियों के रिक्त पद भरे जायेंगे.गौरतलब है कि पंचायत उप निर्वाचन 2013 के लिये 17 जून को अधिसूचना की तिथि जारी की जायेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत उप निर्वाचन 2013 को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. इसको लेकर नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 24 जून 2013 है वहीं संविक्षा की तिथि 26 जून व नाम वापसी 28 जून तक कर सकते है. साथ ही मतदान की तिथि 7 जुलाई व मतगणना 8 जुलाई को होगी.
कहां होगा उपचुनाव
पंचायत उप निर्वाचन 2013 चांद प्रखंड की कुड्डी पंचायत व भभुआ प्रखण्ड की रूइंयां पंचायत में सरपंच पद, नुआंव प्रखंड की तरैथा पंचायत में पंचायत समिति व नुआंव के कोटा पंचायत में वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होगा. वहीं नुआंव के कोटा, कुदरा के चिलबिला व भगवानपुर के पढ़ौती में पंच के रिक्त पद के लिए चुनाव होंगे.