भभुआ (ग्रामीण) : सरकार द्वारा प्रायोजित बाल जननी सुरक्षा योजना में भी लापरवाही बरती जा रही है. गौरतलब है कि बाल जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रसव के बाद 1500 रुपये दी जाती है. इसमें मां और बच्चे के पोषण में मदद मिलती है. जानकारी के अनुसार, पिछले साल अक्तूबर माह में हुए प्रसव के बाद अभी तक उक्त राशि नहीं मिल पायी है.
इस संबंध में चांद प्रखंड के बहुआरा निवासी रामाकांत पांडेय ने बताया की उनकी पत्नी गुड्डी देवी को 29 अक्तूबर, 2012 को ही प्रसव हुआ था. लेकिन, अब तक इस योजना की राशि नहीं मिल पायी है. उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व लिस्ट में नाम भी चिपकाया गया था पूछने पर आशा द्वारा बताया जाता है कि अभी चेक नहीं आया है चेक आने पर राशि मिल जायेगी.