आज से संभागीय तीन दिवसीय सेमिनार

सेमिनार मदर शंकुलता पब्लिक स्कूल, बाईपास बस स्टैंड अखलासपुर, भभुआ में आयोजित किया जायेगा भभुआ शहर : गुरूवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा प्रथम संभागीय त्रिदिवसीय सेमीनार के बारे में आचार्य विमलानंद अवधूत ने प्रेस कांफ्रेंस जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि शुक्रवार 22 जून से 24 जून तक प्रथम संभागीय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 12:31 AM

सेमिनार मदर शंकुलता पब्लिक स्कूल, बाईपास बस स्टैंड अखलासपुर, भभुआ में आयोजित किया जायेगा

भभुआ शहर : गुरूवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा प्रथम संभागीय त्रिदिवसीय सेमीनार के बारे में आचार्य विमलानंद अवधूत ने प्रेस कांफ्रेंस जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि शुक्रवार 22 जून से 24 जून तक प्रथम संभागीय तीन दिवसीय सेमिनार मदर शंकुलता पब्लिक स्कूल, बाईपास बस स्टैंड अखलासपुर, भभुआ में आयोजित किया जायेगा. इसमें योग व भक्ति, इष्ट व आदर्श, सद विप्रतारक ब्रह्म सदा शिव, श्री कृष्ण, सदविप्र का नव्य मानवतावाद के विषय पर चर्चा होगी.
इस सेमिनार के मुख्य प्रशिक्षक आचार्य विमलानंद अवधूत के द्वारा उक्त विषय पर प्रकाश डाला जायेगा. इस सेमिनार में पटना व आरा डायसिस के 11 जिला से सैकड़ों की संख्या में भक्त साधक पहुंच कर लाभांवित होंगे. 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 23 जून को विचार गोष्ठी, 23 जून को 5 बजे शहर भ्रमण होगा. मौके पर मुख्य प्रशिक्षण के साथ आचार्य पुष्पेंदरानंद अवधूत, आचार्य रागातीतानंद अवधूत, आचार्य चिदंभरानंद अवधूत, आचार्य भवप्रकाशानंद अवधूत सहित कई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version