दुर्गावती (कैमूर) : लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही ग्रामीण क्षेत्र समेत लाइन होटलों व गुमटियों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से होने लगी है. क्षेत्र में 17 अप्रैल को चुनाव संपन्न हुआ. क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने सभी सरकारी शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया था.
इसका असर गांव व कस्बों पर भी पड़ा था.
लेकिन, चुनाव संपन्न होने के चंद घंटे बाद ही क्षेत्र की सरकारी शराब की दुकानें खुल गयीं.
इधर, खामीदौरा, सरियांव, मनोहरपुर, छांव, भेरियां, भदैनी, रूइया, धरहरा, रोहुआ, चेहरिया, गोरार व सरियांव सहित अन्य गांवों में भी अवैध शराब शुरू हो गयी. थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह कहते हैं कि अभी जानकारी मिली है छापेमारी की जायेगी.