भभुआ (नगर) : प्रथम चरण में सासाराम संसदीय क्षेत्र में सफल मतदान कराने के बाद अब बक्सर संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
17 अप्रैल को बिहार के दूसरे चरण के मतदान में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोट पड़ेंगे. मतदान को लेकर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति शुरू हो गयी है.
बनाये गये हैं कंट्रोल रूम
बक्सर संसदीय क्षेत्र में पड़नेवाले कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल दो लाख, 42 हजार 124 मतदाता 17 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अपर समाहर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निबटने के लिए रामगढ़ में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर -06187-244218 है. उन्होंने बताया कि किसी भी बूथ पर गड़बड़ी की भनक पर आमजन इस नंबर पर संपर्क कर बता सकते हैं.
तैनात होंगे इवीएम के जानकार भी
मतदान के दौरान बूथों पर इवीएम में आनेवाली गड़बड़ी से निबटने के लिए मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक इवीएम के तकनीकी जानकारों की प्रतिनियुक्ति की गयी है,जो इवीएम में आनेवाली तकनीकी गड़बड़ी को दूर करेंगे.