14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका ने लगायी वेतन भुगतान की गुहार

जनता दरबार में 116 जन शिकायतों की हुई सुनवाई जहानाबाद,नगर : रतनी-फरीदपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मंडल नगर मुसहरी की शिक्षिका मालती देवी ने गुहार लगाया कि उसका वेतन भुगतान पिछले पांच वर्षों से बंद है. वेतन भुगतान के लिए बार-बार फरियाद लगाये जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं […]

जनता दरबार में 116 जन शिकायतों की हुई सुनवाई

जहानाबाद,नगर : रतनी-फरीदपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मंडल नगर मुसहरी की शिक्षिका मालती देवी ने गुहार लगाया कि उसका वेतन भुगतान पिछले पांच वर्षों से बंद है. वेतन भुगतान के लिए बार-बार फरियाद लगाये जाने के बाद भी अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है, जबकि शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार द्वारा भी वेतन भुगतान का आदेश दिया गया है. फिर भी विभागीय अधिकारी द्वारा टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है.
शिक्षिका ने शिकायत की कि वर्षों से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उसके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. शिक्षिका ने वेतन भुगतान कराये जाने की गुहार लगायी. शिक्षिका की शिकायत सुनने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा गया. जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी एवं विशेष शिकायत निवारण पदाधिकारी ज्ञान शंकर दास द्वारा 116 मामलो की सुनवाई की गयी.
जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर आने वाले अधिकांश फरियादियों की शिकायत राशन-किरासन कूपन से संबंधित था. फरियादियों का कहना था कि राशन कार्ड नहीं मिलने के कारण वे खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित रह रहीं है. वहीं बिजली विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बैंक ऋण आदि से संबंधित भी कई शिकायतें आयी. इन शिकायतों को सुनने के उपरांत उसे निष्पादन हेतू संबंधित पदाधिकारी के पास भेज दिया गया. जनता दरबार में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें