वंशी (अरवल) : कड़ाके की ठंढ व शीतलहर के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को छुट्टी नहीं मिली. केंद्र पर पढ़ रहे नौनिहालों के अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी से छुट्टी की मांग की है. सुमन देवी, कमला देवी ने कहा है कि सरकार नौनिहालों के साथ नाइंसाफी की है. गरमी के दिनों में प्राथमिक, मध्य विद्यालय बंद हो जाते हैं,
लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को छुट्टी नहीं दी जाती है. वहीं, आज इस शीतलहर एवं ठंठ को देखते हुए जिले के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालयों में छुट्टी दे दी गयी है. लेकिन, इस आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की पढ़ाई चल रही है. वहीं, दर्जनों महिला-पुरुष अभिभावकों ने तत्काल ठंढ को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने की मांग की है.