टैलेंट सर्च एग्जाम में शामिल हुए 250 प्रतिभागी फोटो- 3कैम्पस के लिएजहानाबाद नगर. जिले को शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थीयों को चयनित कर उच्च शिखर तक पहुंचाने के उद्देश्य से टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. स्थानीय एम कुमार केमेस्ट्री क्लासेज द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च परीक्षा में करीब 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस परीक्षा में 11वीं क्लास के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों से सुबह से ही छात्र पहुंचने लगे थे. यूनियन बैंक से समीप संचालित संस्थान के वर्ग कक्ष में निर्धारित समय से परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के बाद केमेस्ट्री क्लासेज के संचालक मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिले की प्रतिभाओं का चयन करने के उद्देश्य से परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिले को शिक्षा के उच्च शिखर पर पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि टैलेंट सर्च परीक्षा में प्रथम आने वाले को 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2500 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके साथ ही 18 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे. परीक्षा के दौरान गणित शिक्षक सत्यम कुमार, अंग्रेजी शिक्षक अरुंजय कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
टैलेंट सर्च एग्जाम में शामिल हुए 250 प्रतिभागी
टैलेंट सर्च एग्जाम में शामिल हुए 250 प्रतिभागी फोटो- 3कैम्पस के लिएजहानाबाद नगर. जिले को शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थीयों को चयनित कर उच्च शिखर तक पहुंचाने के उद्देश्य से टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. स्थानीय एम कुमार केमेस्ट्री क्लासेज द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च परीक्षा में करीब 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement