कुर्था अरवल : रामचरित्र सिंह महाविद्यालय के समीप स्थित सुबेदार साव नामक व्यवसायी के घर बीती रात डकैतों ने घुसकर हथियार के बल पर गृहस्वामी को बंधक बनाया और संदुक में रखे लाखों के जेवरात व नकदी रुपये लेकर आराम से निकल पड़े. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आठ से दस की संख्या में आये हथियारबंद डकैतों ने घर के पिछली चहारदीवारी से घर में घुस गृहस्वामी व उनके पुत्र को हथियार के बल पर बंधक बनाया.
इसके बाद घर की महिलाओं के साथ मारपीट की तथा संदूक का चाभी मांगने लगे. चाभी नहीं देने पर संदूक की कुंडी तोड़ कर संदूक में रखे लगभग दो लाख रुपये के जेवरात व 30 हजार रुपये नकद की डकैती कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही कुर्था थानाध्यक्ष शंभू कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
वहीं अरवल डीएसपी संतोष कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस बावत कुर्था थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया की लगभग दो से तीन बजे डकैतों ने घर में घुसकर नकदी व करीब दो लाख रुपये के गहने, दो -तीन मोबाइल लूट लिए जाने का आवेदन सूचक द्वारा दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.