यातायात नियमों का सही तरीके से करें अनुपालनसदर प्रखंड से गांधी मैदान तक जागरूकता दौड़ का हुआ आयोजन दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का किया आह्वानवाहन चलाते समय मोबाइल फोन का नहीं करें प्रयोग अरवल . सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की उपस्थिति में सदर प्रखंड से गांधी मैदान तक के लिए जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जागरूकता दौड़ के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखे तख्ती के माध्यम से लोगों को सचेत किया जा रहा था. जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने की मनाही के साथ उसके लिए दण्डित किये जाने के प्रावधानों का नारा भी लगाया जा रहा था. जागरूकता दौड़ में नवोदय विद्यालय अरवल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय फखरपुर के साथ अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का सही तरीके से अनुपालन नहीं करने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसे रोकने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों का अक्षरश: पालन करने से ही दुर्घटनाओं पर रोक लग सकती है. वहीं आम लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट उपयोग करने का आह्वान किया. सड़क दुर्घटना पर प्राथमिक उपचार शीघ्र करने के साथ -साथ स्थानीय अस्पताल में भरती कराने की युक्ति पर प्रकाश डाला. आम लोगों को एम्बुलेंस का नंबर 102 पुलिस के लिए 100, एवं अग्निशमन के लिए 101 नंबर को संक्षेप याद रखने की सलाह दी गयी. वहीं जन संपर्क विभाग के कलाकारों के माध्यम से अरवल मोड़ पर व अन्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा के नियमों को गीत -संगीत के माध्यम से दरशाया गया. खासकर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने के लिए आह्वान किया गया. ऐसा करते पकड़े जाने पर दंड का भी प्रावधान है. जागरूकता दौड़ में अपर समाहर्ता नरेंद्र कुमार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, सिविल सर्जन डाॅ नन्देश्वर प्रसाद, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सहायक अभियंता संजय शर्मा, डीपीओ जगतपती चौधरी, नगर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
यातायात नियमों का सही तरीके से करें अनुपालन
यातायात नियमों का सही तरीके से करें अनुपालनसदर प्रखंड से गांधी मैदान तक जागरूकता दौड़ का हुआ आयोजन दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का किया आह्वानवाहन चलाते समय मोबाइल फोन का नहीं करें प्रयोग अरवल . सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की उपस्थिति में सदर प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement