इंदिरा आवास का लक्ष्य एक सप्ताह में करें पूरा : डीएम जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में दिया निर्देशजहानाबाद, नगर. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं की विन्दुवार समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए विवाद रहित भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने इंदिरा आवास योजना में वितीय वर्ष 2015-16 के लिए निर्धारित लक्ष्य को एक सप्ताह के अंदर प्राप्त करने का निर्देश दिया. वहीं मनरेगा योजना के तहत आइपीपीइ के तहत कराये जा रहे सर्वेक्षण को पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने आदेश दिया कि इस कार्य में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों का मानदेय भुगतान रोक दें. इन्होंने कहा कि लगातार तीन दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को सेवा मुक्त करने का प्रस्ताव दिया जाये. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया की गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि से मेडिकल किट क्रय कर आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराया जाये., जिससे की गर्भवती महिलाओं की जांच ग्राम स्तर पर ससमय किया जा सके. डीएम ने आदेश दिया की 12वीं, 13वीं एवं 14वीं वित योजनाओं को एक माह के अंदर पूर्ण कर उसका अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. साथ ही ग्रामोदय योजना, बीआरजीएफ योजना को भी अविलंब एक माह में पूर्ण किया जाये. डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया की जिन-जिन अंचलों से फसल कटने का प्रतिवेदन अब तक अप्राप्त है वे अविलंब जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से फसल कटने का प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी, एडीएम, एसडीएम, डायरेक्टर डीआरडीए के अलावा सभी वरीय उप समाहर्ता, बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
इंदिरा आवास का लक्ष्य एक सप्ताह में करें पूरा : डीएम
इंदिरा आवास का लक्ष्य एक सप्ताह में करें पूरा : डीएम जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में दिया निर्देशजहानाबाद, नगर. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं की विन्दुवार समीक्षा की गयी. समीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement