जहानाबाद : औरंगाबाद जिले के ढिबरा थानांतर्गत वानगोरिया के जंगल में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की घटना को लेकर जहानाबाद जिले में चौकसी तेज कर दी गयी है. जिले के सभी थाना और ओपी प्रभारियों को अलर्ट रहकर मुस्तैदी से डयूटी करने का निर्देश दिया गया है. सभी पुलिस अफसरों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के बाजार और ग्रामीण इलाके पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया है.
एसपी आदित्य कुमार ने सोमवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा है. उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि अपने साथी के मारे जाने से बौखलाकर भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली गड़बड़ी उत्पन्न कर सकते हैं. एसपी ने ऐसी स्थिति में नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने और उससे संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत हेडक्वार्टर को सूचित करने का निर्देश दिया है.
ताकि उसके विरुद्ध पुलिस प्रशासन घेराबंदी कर चौतरफा कार्रवाई कर सके. साथ ही थाने की संतरी डयूटी को और सख्त करने का आदेश दिया है. गौरतलब है की वानगोरिया के घने जंगलों में कोबरा बटालियन के जवानों के साथ हुए मुठभेड में भाकपा माओवादी संगठन के ओहदेदार पांच नक्सली मारे गये जिनमें चार का शव बरामद हुआ है.
संगठन के जोनल कमांडर, सब जोनल कमांडर और मारक दस्ते के नक्सली मुठभेड़ में मारे गये हैं. इधर भाकपा माओवादी संगठन अपने साथी के मारे जाने से बौखलाहट में हैं और ऐलान किया है कि इसका प्रतिशोध लिया जायेगा. माओवादियों के द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी थाना या ओपी पर संभावित हमला किये जाने के मद्देनजर जिले के पुलिस अफसरों को अलर्ट कर इलाके पर कड़ी नजर रखने और सुरक्षात्मक ढंग से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.