21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 110 पर नरक सा नजारा

एनएच 110 पर नरक सा नजारा अनदेखी: बाजार समिति मोड़ से मुरलीधर इंटर स्कूल तक गंदे पानी का है जमावमोहल्लेवासियों व कारोबारियों को हो रही है कठिनाईनाले की उड़ाही नहीं होने से अवरुद्ध है गंदे पानी का निकासआये दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएंमहिलाएं व बच्चों में संभल-संभलकर चलने की है विवशताफोटो सं0 – 6 से […]

एनएच 110 पर नरक सा नजारा अनदेखी: बाजार समिति मोड़ से मुरलीधर इंटर स्कूल तक गंदे पानी का है जमावमोहल्लेवासियों व कारोबारियों को हो रही है कठिनाईनाले की उड़ाही नहीं होने से अवरुद्ध है गंदे पानी का निकासआये दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएंमहिलाएं व बच्चों में संभल-संभलकर चलने की है विवशताफोटो सं0 – 6 से 10 तकइंट्रो: एनएच 110 पर बह रहा गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.राजा बाजार से पश्चिम बाजार समिति मोड़ होते भागीरथ बिगहा मोहल्ले तक का इलाका व्यवसाय का बड़ा स्थल है.शहरी और ग्रामीण लोग इसी गंदे पानी के बीच ही क्रय-विक्रय करते हैं . मुरलीधर इंटर स्कूल सहित कई प्राइवेट स्कूल भी इसी इलाके में हैं. कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं ,बावजूद इसके पानी की निकासी का नहीं हो रहा कोई उपाय,जिसको लेकर लोगों में बढ़ता जा रहा है आक्रोश.जहानाबाद. एनएच 110 पर बह रहे गंदे पानी की जटिल समस्या से जुझ रहे इलाके के लागों, व्यवसायियों, राहगीरों और छोटे वाहनों के चालकों का सब्र टूटता जा रहा है. नरक सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है.शहर का यह इलाका है बाजार समिति मोड़ के समीप का. विगत दो माह से एनएच110 जहानाबाद अरवल रोड की हालत गंदे पानी के जमाव से नरक में तब्दील है जिस पर सुबह से शाम तक लोग कठिनाइयों के बीच आने-जाने के लिए विवश हैं. सड़क पर बह रहे गंदे पानी और कीचड़ में गिरकर प्रतिदिन साइकिल और बाइक सवार जख्मी हो रहे हैं. और कोस रहे है नगर परिषद प्रशासन के अधिकारी और सफाई कामगारों को, जिनके द्वारा इसका समाधान करने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो रही है. व्यवसाय का है बड़ा स्थल :राजा बाजार से पश्चिम बाजार समिति मोड़ होते हुए भागीरथ बिगहा मोहल्ले तक का इलाका व्यवसाय का बड़ा स्थल है. अनाज, किराना, मकान निर्माण संबंधी सामान यथा छड़, सीमेंट, स्टोन चिप्स के कई कारोबारी हैं. कई दाल मिल हैं. प्रतिदिन लाखों के कारोबार इस इलाके में होते हैं. हजारों की संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग सामानों का क्रय-विक्रय करते हैं लेकिन लगातार सड़क पर गंदा पानी बहते रहने से कारोबारी भी परेशान हो रहे हैं.संचालित हैं कई शिक्षण संस्थान :सरकारी और प्राइवेट कई स्कूल वहां वर्षो से चल रहे हैं. शहर का पुराना मुरलीधर इंटर स्कूल वहीं संचालित हैं. इस विद्यालय के गेट के ठीक सामने एनएच 110 पर गंदे पानी का जमाव शासन-प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है. इस सरकारी स्कूल में पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षक अपनी परेशानी सुनाते -सुनाते थक चुके हैं लेकिन गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं करायी गयी जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं आम लोग और छात्र छात्राएं. इसके अलावा कई निजी विद्यालयों तक जाने का एक प्रमुख मार्ग है. स्कूलों तक पैदल जाने वाले बच्चों को संभल-संभलकर उस रास्ते से गुजरना पड़ रहा है.अवरुद्ध है गंदे पानी का निकास :बाजार समिति मोड़ से मुरलीधर स्कूल होते हुए राजाबाजार तक सड़क दक्षिण तरफ नाले का निर्माण कराया गया है. उतर दिशा में नाला नहीं है. दक्षिणि भाग में जो नाला है उसके सहारे गंदा पानी दरधा नदी में गिरता है. परन्तु नाले की उड़ाही नहीं होने से गंदे पानी का बहाव रुका हुआ है. परिणाम यह है कि एनएच 110 पर जमे पानी में गंदगी तैर रही है. दुर्गंध के बीच मोहल्ले के लोग वहां रहने पर विवश हैं.फटा है जलापूर्ति पाइप :इस इलाके के लोगों के घरों के गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. कई लोग घर से नाले तक करघा बनाकर पानी बहा रहे हैं. मुरलीधर स्कूल के पास पाइप भी एक जगह फटा है. ऐसी स्थिति में सड़क पर गंदे पानी का जमाव हो जाता है. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कुड़े-कचरे भी सड़क पर फेंक दिये जाते हैं. उसकी सफाई नहीं होती. जिससे गंदगी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.एनएच110 की यह हालत कई दिनों से है. पूर्व में नगर परिषद के अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया था. उस वक्त उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया था. लेकिन शायद दूसरे कार्यों में व्यस्तता ने अधिकारी का ध्यान इस जटिल समस्या से हटा दिया. परिणाम यह हो रहा है कि घनी आबादी और व्यवसाय के बड़े स्थल वाले इस इलाके की दुर्गति हो रही है. एनएच पर चलना मुश्किल हो रहा है. आये दिन लोग गंदे पानी में गिरकर चोटग्रस्त भी हो रहे हैं.जब तक नाले की उड़ाही नहीं होगी, गंदे पानी का निकास नहीं होगा. फटे हुए जलापूर्ति पाइप को दुरुस्त करने के साथ-साथ युद्धस्तर पर नाले की सफाई कराने की आवश्यकता है. तभी स्थिति में सुधार होगा : जयप्रकाश नारायण, व्यवसायी, राजाबाजारएकदम नरक बना हुआ है. सड़क के दोनों तरफ नाले की व्यवस्स्था होनी चाहिए. सड़क की नियमित सफाई कराने की जरूरत है . गंदे पानी की निकासी के लिए नाले के मुंह से गंदगी की सफाई करानी जरूरी है : छोटे लाल, व्यापारी बाजार समिति मोड़.बहुत दिक्कत हो रही है. इससे उब चुके हैं. इसमें शीघ्र सुधार करवाइए. अभी सफाई की व्यवस्था नहीं हुई तो आगे के दिनों में लोगों के घर के आंगन तक गंदगी फैल जायेगी. निकास नहीं होने से गंदा पानी जमा रहेगा. : अनिल कुमार, निवासी मुरलीधर स्कूल के पास.अक्सर लोग गिर रहे हैं. महिलाओं व बच्चों को खासी परेशानी हो रही है. रिक्शा-स्कूटर उलट जाने का डर बना रहता है. स्कूल से लेकर राजाबाजार तक नाले की उड़ाही कराने से समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा : मुन्ना प्रसाद, किराना दुकानदार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें