14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी

पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार दूसरे दिन दस घंटे बिजली गुल रही जहानाबाद : जिले के शकुराबाद फिडर से लगातार बिजली की आपूर्ति ठप रहने के कारण आम लोगेां को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. नये साल के आगमन के साथ लगातार रात से लेकर सुबह तक दूसरे दिन भी बिजली गुल […]

पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार

दूसरे दिन दस घंटे बिजली गुल रही
जहानाबाद : जिले के शकुराबाद फिडर से लगातार बिजली की आपूर्ति ठप रहने के कारण आम लोगेां को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. नये साल के आगमन के साथ लगातार रात से लेकर सुबह तक दूसरे दिन भी बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने के कारण अमैन फिडर से जुड़े दर्जनों गांवो में अंधेरा कायम रहा. करोता, चैनपुर, आलमपुर, फतेपुर, घोसी, अमैन शाहपुर सहित कई गांवों के लोगों ने बताया कि लगातार दूसरे दिन रात 11 बजे के बाद बिजली कट रही है.
और फिर दूसरे दिन दस बजे के बाद आती है. करीब दस घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से खासकर पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्र -छात्राओं को सुबह के समय परेशानी होती है .बढ़ते ठंढ व कुहासे के कारण छाये अंधेरा के कारण स्कूली बच्चों को खासकर सुबह उठकर स्कूल जाने के लिए तैयार होने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही बिजली की चरमरायी व्यवस्था के कारण कई गांवों के लोगों को सुबह के समय पीने का पानी नहीं मिल पाता है .उन्हें दूर-दराज से हैंड पंप से पानी भरकर लाना पड़ता है.
अमैन निवासी सुरेश , विजय , कारू दास, कमल पंडित सहित कई लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने पर लोग पानी के लिए परेशान हो जाते हैं. गांव मे लगी जलापूर्ति पंप बन्द हो जाता है जिससे दलित महादलित एवं गरीब तबके के लोगो को पानी दूर से लाना पड़ता है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के कालूपुर, नेवारी सहित कई गांवों में भी पानी के लिए पीएचइडी विभाग द्वारा लगाये गये पंप से पेयजल की आपूर्ति ठप हो जाती है .
चैनपुरा निवासी किसान कन्हैया शर्मा ने बताया कि नियमित बिजली नहीं रहने के कारण किसानों के खेत को पानी नहीं मिल पाता है . गगनकुरा, उचिटा, रतनी, नारायणपुर, पोखमा, पंडौल सहित कई गांवों में सिचाई का कार्य बाधित है. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ बिजली आपूर्ति बहाल करने एवं 33 हजार केवी के इनसुलेटर पंचर होने के कारण आयी खराबी से बिजली बाधित होने की बात बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें