14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत के विकास की योजना करें तैयार : डीएम

बीपीटी टीम घर-घर जाकर सर्वे कर सूचनाओं का संग्रहण करेगी व योजनाओं का चयन करेगी जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आइपीपीइ की बैठक हुई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री स्तर पर हुई समीक्षा बैठक के अनुरूप ग्रामीण विकास विभाग एवं जीविका […]

बीपीटी टीम घर-घर जाकर सर्वे कर सूचनाओं का संग्रहण करेगी व योजनाओं का चयन करेगी

जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आइपीपीइ की बैठक हुई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री स्तर पर हुई समीक्षा बैठक के अनुरूप ग्रामीण विकास विभाग एवं जीविका तथा पंचायती राज विभाग के सहयोग से पंचायतों के विकास का कार्य योजना तैयार की जाये. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 का मनरेगा अंतर्गंत श्रम बजट भी बनाया जाये. इसके लिए ब्लॉक रिर्सोस टीम का निर्माण किया गया है,
जिसमें पंचायत तकनीकी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, कृषि सलाहकार, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही सिविल सोसायटी से दो लोगों को सदस्य बनाया गया है. सभी ब्लॉक रिर्सोस टीम के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. जो सदस्य अब तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सकें हैं उन्हें 4-8 जनवरी तक प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य होगा. इस प्रशिक्षण कार्य का अनुश्रवण राज्य स्तर से किया जा रहा है.
बैठक में बताया गया कि प्रशिक्षित बीपीटी टीम वार्डों में जाकर प्लानिंग एक्सरसाइज किट उपलब्ध करायेगी. बीपीटी टीम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे कर सूचनाओं का संग्रहण करेगी एवं योजनाओं का चयन करेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त सह निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें