कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को हो रही परेशानी परेशानी: परदेस लौटना हो रहा मुश्किल, तत्काल टिकट के लिए हो रही मारामारी, नेट संचालकों की कट रही चांदी फोटो -12 इंट्रो: कन्फर्म टिकट के लिए अहले सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है .घंटो लाइन में लगे रहने के बाद भी जब काउंटर पर मौजूद कर्मी यह बताता है कि ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं है , वेटिंग लेना है तो कहिए . यह सुन यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाती है.स्टेशन परिसर में दलालों की सक्रियता भी देखने को मिलती है. तत्काल टिकट में भी ज्यादातर यात्रियों को निराशा ही हाथ लगती है .वहीं शहर में इन दिनों नेट से रेलवे टिकट बनाने वालों की चांदी कट रही है . जहानाबाद(नगर). परदेस से अपने घर आये परदेसियों को वापस लौटने में रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलना बाधक बना हुआ है . परदेस लौटने के लिए प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में यात्री अपने साजो-समान के साथ स्टेशन तो पहुंच रहे हैं लेकिन कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें बैरंग घर लौटना पड़ रहा है. कन्फर्म टिकट के लिए अहले सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है . काउंटर खुलने से पूर्व ही दर्जनों की संख्या में यात्री कतारबद्ध होकर काउंटर खुलने का इंतजार करते नजर आते हैं . काउंटर खुलते ही टिकट लेने वालों के बीच आपाधापी मच जाती है और हर कोई पहले टिकट लेने की जुगत में जुटा दिखता है . हालांकि इस आपाधापी में कई यात्री बिना टिकट लिए ही काउंटर से बाहर हो जाते हैं . घंटो लाइन में लगे रहने के बाद भी जब काउंटर पर मौजूद कर्मी द्वारा उन्हें बताया जाता है कि ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं है , वेटिंग लेना है तो कहिए . यह सुन घंटों से टिकट के इंतजार में खड़े यात्री की परेशानी और बढ़ जाती है . ऐसे में परदेस रवाना होने के लिए ग्रामीण इलाके से आये यात्री या तो घर वापस लौट जाते हैं या फिर दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं . तत्काल टिकट के लिए मचती है आपाधापी :कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलने के कारण यात्रियों को तत्काल टिकट ही एक मात्र सहारा नजर आता है . तत्काल टिकट लेने वाले यात्री सुबह से ही स्टेशन पहुंच टिकट काउंटर के आसपास भटकते रहते हैं . हालांकि काउंटर खुलते ही बुकिंग क्लर्क द्वारा यह घोषणा कर दी जाती है कि तत्काल टिकट लेने वाले यात्री अलग लाइन में खड़े हो जायें . तत्काल टिकट का समय होते ही उन्हें टिकट दिया जायेगा . हालांकि तत्काल टिकट वाले यात्रियों को भी निराशा हाथ लगती है . गिने-चुने यात्री को ही तत्काल टिकट का सौभाग्य प्राप्त होता है . लाइन में सबसे आगे खड़े यात्री को तो टिकट मिल जाती है . लेकिन उसके बाद वाले यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है . स्टेशन परिसर में सक्रिय रहते हैं दलाल :स्टेशन परिसर में दलाल काफी सक्रिय नजर आते हैं . वैसे यात्री जो टिकट के लिए कई दिनों से भटकते रहते हैं उन्हें दलालों द्वारा अपने चंगुल में लिया जाता है तथा उनसे मनमाना टिकट का दाम वसूला जाता है . आम यात्री घंटों टिकट काउंटर पर खड़ा रहकर भी टिकट नहीं ले पाते हैं वहीं दलालों को तुरंत टिकट मिल जाता है . जरूरतमंद यात्री घंटों टिकट काउंटर पर खड़ा रहने के बजाय दलालों के सहारे ही टिकट लेना मुनासिब समझते हैं . नेट संचालकों की कट रही चांदी :नेट से टिकट बनाने वालों की इन दिनों चांदी कट रही है . रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से जब यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है तब वे नेट संचालकों के संपर्क में आते हैं . नेट से टिकट बनाने वाले यात्रियों से किराये से चार से पांच सौ रुपयेअधिक लेकर उन्हें टिकट बनाकर देते हैं . शहर में करीब एक दर्जन से अधिक नेट कैफे का संचालन हो रहा है जहां रेलवे टिकट बनाया जाता है . इन कैफे में यात्रियों की भीड़ लगी रहती है . इनमें अधिकांश वही यात्री होते हैं जो रेलवे टिकट काउंटर से बिना टिकट लिए वापस लौटे होते हैं . शहर में इन दिनों नेट से रेलवे टिकट बनाने वालों की चांदी कट रही है .
BREAKING NEWS
कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को हो रही परेशानी
कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को हो रही परेशानी परेशानी: परदेस लौटना हो रहा मुश्किल, तत्काल टिकट के लिए हो रही मारामारी, नेट संचालकों की कट रही चांदी फोटो -12 इंट्रो: कन्फर्म टिकट के लिए अहले सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है .घंटो लाइन में लगे रहने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement