निकाय कर्मचारी को मिले छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभबारह सुत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने की बैठक कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो 10 जनवरी से बंद करेगें सफाई कार्यफोटो -02 जहानाबाद (नगर). बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभ देने की मांग को लेकर कर्मियों ने बैठक की. इंडोर स्टेडियम परिसर में आहुत बैठक में वेतन भुगतान करने में मनमानी पर लगे रोक ,पीएफ कटौती की राशि पीएफ खाता में जमा करने , अप्रैल 2007 से छठा वेतन का एरियर भुगतान करने , मानदेय एवं दैनिक सफाई का कार्य करने वाले कर्मियों को प्रतिदिन पांच सौ रुपया मजदूरी देने सहित बारह सूत्री लंबित मांगों के संबंध में चर्चा हुई . बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालती देवी ने कहा कि बिहार नगर पालिका एक्ट 1952 एवं संशोधित अन्य आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्यकर्मियों की भांति नगर परिषद , बोर्ड , निकाय के कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य सेवोत्तर लाभ मिलेगा लेकिन जिले में इसे लागू नहीं किया गया है . प्रदेश के सभी नगर परिषद में समय पर वेतन एवं छठा वेतन का लाभ एक जनवरी 2006 से ही मिल रहा है . लेकिन लगातार कहने के बावजूद जिले के कर्मियों को लाभ नहीं दिया जा रहा है . उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 10 जनवरी से अनिश्चितकालिन सफाई कार्य बंद करेंगे . बैठक में जिला सचिव वासुदेव सिंह ने कहा कि वर्त्तमान नियम के अनुसार अगर कर्मचारियों को वेतन भत्ता या अन्य बढोतरी का लाभ देने के लिए नगर परिषद का बोर्ड प्रस्ताव स्वीकृत कर देता है तो कार्यपालक पदाधिकारी को इसे लागू करना बाध्यकारी होगा . उन्होंने कहा कि यहां बोर्ड द्वारा फरवरी 2015 में ही प्रस्ताव पारित कर दिया गया है . फिर भी आज तक लागू नहीं किया गया है . उन्होंने कर्मचारियों से लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया . बैठक में मो कैश , रौशन कुमार , कृष्णा पासवान , राधा देवी , कृष्णा राम ,गौरी देवी आदि उपस्थित थे .
BREAKING NEWS
निकाय कर्मचारी को मिले छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभ
निकाय कर्मचारी को मिले छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभबारह सुत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने की बैठक कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो 10 जनवरी से बंद करेगें सफाई कार्यफोटो -02 जहानाबाद (नगर). बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभ देने की मांग को लेकर कर्मियों ने बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement