14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपी पब्लिक स्कूल में हुआ गणित क्विज का आयोजन

पीपी पब्लिक स्कूल में हुआ गणित क्विज का आयोजन 22 दिसंबर से शुरू इस कार्यक्रम में अनेकों प्रतियोगिताएं क्विज ,सुडूको,गणित दौड़ आदि का आयोजन किया गया.जहानाबाद (सदर). स्थानीय पीपी पब्लिक स्कूल में गणित सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच गणित के प्रति अभिरुची पैदा करना […]

पीपी पब्लिक स्कूल में हुआ गणित क्विज का आयोजन 22 दिसंबर से शुरू इस कार्यक्रम में अनेकों प्रतियोगिताएं क्विज ,सुडूको,गणित दौड़ आदि का आयोजन किया गया.जहानाबाद (सदर). स्थानीय पीपी पब्लिक स्कूल में गणित सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच गणित के प्रति अभिरुची पैदा करना तथा उनको गणित के विकास में भारतीय विद्वानों की भूमिका से अवगत कराना है. महान गणितज्ञ श्रीनिवासन अयगर रामानुजन के जन्म दिन 22 दिसंबर से शुरू इस कार्यक्रम में अनेकों प्रतियोगिताएं तथा क्विज ,सुडूको,गणित दौड़ आदि का आयोजन किया गया. विद्यालय के उच्चतर कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा संचालित क्विज में कुल पांच दलों ने हिस्सा लिया जिसके नाम चाणक्य, भाष्कराचार्य, रामानुजन,आर्यभट्ट तथा वशिष्ठ नारायण था. कक्षा तृतीय से पंचम के सब जूनियर समूह का विजेता वशिष्ठ नारायण दल रहा जिसके प्रतिभागी रुद्रप्रताप , बालाजी ,हर्षराज, आदर्श आनंद ,अनिस तथा रौशन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुल 108 अंक अर्जित किये. वहीं आर्यभट्ट दल 98 अंकों के साथ उप विजेता रहा. कक्षा षष्ट से अष्टम के जूनियर समूह का विजेता भाष्कराचार्य दल जिसके प्रतिभागी स्मृति ,रानी , श्रेया राज,अंजलि भारती,कोमल, चंदनी तथा श्रुति ने कुल 66 अंक हासिल किये. वहीं आर्यभट्ट दल 64 अंको केे साथ उपविजेता घोषित किया गया. सीनियर समूह में कक्षा नवम से बारहवीं तक के प्रतिभागी थे, जिसमें जहां भाष्कराचार्य दल ने 128 अंक अर्जित कर अव्वल रहे वहीं 124 अंकों के साथ रामानुजन दल द्वितीय स्थान पर रहा.सीनियर समूह के विजयी प्रतिभागियों के नाम विनीता ,कृष्णा ,राज,श्रुति ,आकृति, पूजा तथा डॉली है. तीनों समूहों के स्टूडेंट ऑफ द क्विज का चयन किया गया. जिनका नाम क्रमश: हर्ष राज, चांदनी व अतुल अंजन है. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को विजेता बनने के लिए उचित प्रबंधन ,गहन तैयारी तथा कार्य के निरंतरता भी होती है. चैयरमैन डाॅ अभिराम सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देने की घोषणा की. क्विज का सफल संचालन उज्जवल ,गौतम, सागरिका,सोनी, अर्पणा वाला,ऋषभ राज,रूद्धाली तथा स्मृति ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें