14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहाई हाइस्कूल में शक्षिकों की कमी, पढ़ाई बाधित

रोहाई हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी, पढ़ाई बाधितवंशी (अरवल). इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय रोहाई में शिक्षकों की कर्मी के कारण पठन-पाठन बराबर नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय में 882 नामांकित छात्र हैं. इनमें छह शिक्षक उच्च विद्यालय में, वहीं दो शिक्षक इंटर में कार्यरत हैं. शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय में […]

रोहाई हाइस्कूल में शिक्षकों की कमी, पढ़ाई बाधितवंशी (अरवल). इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय रोहाई में शिक्षकों की कर्मी के कारण पठन-पाठन बराबर नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय में 882 नामांकित छात्र हैं. इनमें छह शिक्षक उच्च विद्यालय में, वहीं दो शिक्षक इंटर में कार्यरत हैं. शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय में पढ़ाई बंद के बराबर है. विद्यालय खुलने के घंटों बाद विद्यालय में न शिक्षक दिखते हैं न छात्र. इस मामले में विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद प्रसाद ने शनिवार को 11.20 मिनट पर विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर बताया कि छात्र कम विद्यालय आते हैं. वहीं ग्रामीण अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय की स्थापना 1964 में हुई थी. उस समय गांव के आसपास के लोग कड़ी मेहनत कर विद्यालय के पठन-पाठन छात्रों की उपस्थिति में बराबर सहयोग किया करते थे, लेकिन आज विद्यालय को सरकार ने इंटरस्तरीय का दर्जा दिया. लेकिन, विद्यालय में प्रभारी एवं शिक्षकों केे आपसी प्रेम नहीं होने से विद्यालय का पठन-पाठन बराबर बंद रहता है. विद्यालय के लाखों रुपये की लाइब्रेरी एवं लैब रखरखाव के अभाव में नष्ट हो रहा है. विद्यालय में मात्र छह कमरे ही पठन-पाठन के लिए हैं. विद्यालय की चहारदीवारी भी नहीं है. विद्यालय में चार चापाकाल थे. एक को चोरों ने हाल ही के दिन चुरा लिया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें